{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Road Repair : हरियाणा के इस जिले में सड़कें होंगी चकाचक, करीब 65 लाख रुपये होंगे खर्च

 जिले की टूटी फूटी सड़कों को चकाचक किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने इसके लिए 65 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है।
 
Haryana Road Repair :  हरियाणा के फतेहाबाद जिले के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। जिले की टूटी फूटी सड़कों को चकाचक किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने इसके लिए 65 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है। HSVP शहर के सेक्टर 3 से 11 तक की सड़कों की मरम्मत करेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए HSVP प्रशासन द्वारा टेंडर भी लगा दिया गया है।

जानें कहां कितने पैसे होंगे खर्च 

बताया जा रहा है कि 18 जुलाई के बाद टेंडर खोल दिया जाएगा। इसके बाद ही सड़कों का मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि शहर में 10 से ज्यादा सेक्टरों में से सेक्टर तीन व पार्ट में ही लोग रहते हैं। बाकी दूसरे सेक्टरों में प्लॉट खाली पड़े हैं। टेंडर के मुताबिक, सेक्टर 3 पार्ट 1 में 11 लाख 94 हजार रुपये, सेक्टर 3 पार्ट 2 में 8 लाख 26 हजार रुपये, सेक्टर 3 और 4 में 9 लाख रुपये, सेक्टर 11 में 15 लाख रुपये, सेक्टर 9,10,11,11A में 21 लाख 86 हजार रुपये मरम्मत के काम पर खर्च किए जाएंगे।

सेक्टर 11 में भी होगा काम

HSVP सेक्टर 11 में भी सड़कों का मरम्मत का काम किया जाएगा, जिस पर करीब 15 लाख रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया गया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 11 की ओर सिटी थाना बन हुआ है। इससे कुछ ही दूरी पर नया 200 बेड का सिविल अस्पताल भी बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में इस सड़क पर लोगों का आना जाना रहेगा। इसे देखते हुए HSVP की ओर से सड़कों की खस्ता हालत को सुधारने का काम किया जाएगा।

लोगों को होती है परेशानी

बारिश के दिनों में सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। जिसकी वजह से राह चलते लोगों को समस्याओं की सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में इन सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में HSVP सड़कों पर बने गड्ढों को ठीत किया जाएगा।