Haryana News: हरियाणा में CRPF के रिटायर्ड जवान का मर्डर, बदमाशों ने गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार की रात जैनाबाद गांव में CRPF के रिटायर्ड जवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त निहाल सिंह (65) और उनकी पत्नी रात को अपने घर में सोए हुए थे। उनका बेटा अमित छत पर बने एक कमरे में सो रहा था। करीब आधी रात को अमित ने फोन पर पुलिस को सूचना दी कि घर में घुसे 2 बदमाशों ने उसके पिता की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही थाना खोल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं DSP कोसली विद्यानंद भी रात को ही जैनाबाद पहुंच गए।
घर में घुसे थे दो बदमाश
बताया जा रहा है कि निहाल सिंह की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए हुए थे। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि दो बदमाश घर में घुसे थे, जिन्होंने उसके पति पर हमला किया। जब उनकी नींद खुली तो आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू
खबरों की मानें, तो इस मर्डर की सूचना मिलने के बाद कोसली CIA की टीम भी मौके पर पहुंच गई। CIA ने गांव में लगे CCTV कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी। वहीं डहीना चौकी प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि इस मर्डर केस को लेकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।