Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम कार्यालय में तैनात कलर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
Updated: Aug 6, 2025, 08:15 IST
Haryana News: हरियाणा के पानीपत से बड़ी खबर आ रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने SDM पानीपत के कार्यालय में तैनात RC क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों अरेस्ट किया है। आरोपी ने RC से लोन का क्लेम हटाने की एवज में रिश्वत ली थी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को आज यानी बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल के प्रभारी तेजपाल ने बताया ने इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पानीपत के किशनपुरा निवासी संदीप ने शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि RC क्लर्क रिंकू आरसी में लोन का क्लेम हटाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है। टीम मंगलवार शाम को जिला सचिवालय पहुंची। शिकायतकर्ता संदीप ने आरसी क्लर्क को जिला सचिवालय की पार्किंग में 10 हजार रुपये दिए। टीम ने इशारा मिलते ही सोनू को पकड़ लिया और उनसे रिश्वत के पैसे बरामद भी कर लिए।