Rain Alert : हरियाणा में आज फिर होगी झमाझम बारिश, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम
Rain Alert : हरियाणा में मानसून सक्रिय है। लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। जिस वजह लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज सिरसा, फतेहाबाद, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में बारिश की संभावना जताई है। वहीं 20 जुलाई को तापमान बढ़ेगा, लेकिन 21 जुलाई से फिर से बारिश होगी।
जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली मानसूनी हवाएं राज्य की तरफ कम आने की संभावना से 19 जुलाई से 21 जुलाई के दौरान राज्य में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है। इस दौरान अरब सागर से नमी वाली हवाएं लगातार आने की संभावना से दक्षिण पश्चिमी हरियाणा में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है
परंतु उत्तरी क्षेत्र के जिलों में कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हलकी बारिश की संभावना है परंतु 21 जुलाई रात्रि से मानसून फिर से एक्टिव हो जाने की संभावना है जिससे राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 22 जुलाई से फिर से बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।