Haryana : हरियाणा की धर्मनगरी में 48 कोस के अंतर्गत आने वाले तीर्थों के विकास को लेकर आज कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में मुहर लगेगी। यह बैठक करीब दो साल बाद होगी और यह पहला मौका होगा जब CM नायब सैनी भी इसमें बतौर उपाध्यक्ष मौजूद होंगे।
राज्यपाल बंडारू की अध्यक्षता में होगी बैठक
राज्यपाल एवं बोर्ड के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सांस्कृतिक मंत्री विपुल गोयल, मानद सचिव उपेंद्र सिंघल के अलावा सभी 21 अधिकारिक व 10 गैर अधिकारिक सदस्यों के अलावा अन्य सभी संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे। इससे पहले वर्ष 2023 में यह बैठक हुई थी और उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोहर लाल थे।
विकास पर होगी चर्चा
उस बैठक में रखे गए एजेंडों पर भी अब चर्चा होगी तो आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में 48 कोस के अंतर्गत आने वाले तीर्थों के विकास के साथ-साथ ब्रह्मसरोवर से सटे मेला ग्राउंड को भी बेहतर बनाए जाने पर चर्चा हो सकती है। बैठक के लिए मंगलवार को केडीबी के अधिकारी दिन भर तैयारी में जुटे रहे।
गीता महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने पर चर्चा
इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव किस देश में मनाया जाएगा, अभी यह तय नहीं किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में यह पर भी फैसला लिया जा सकता है। अभी तक यह महोत्सव यूएसए में आयोजित किए जाने की चर्चाएं चल रही है। उधर इस बार नवंबर-दिसंबर माह में पवित्र ब्रह्मसरोवर तट पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को 21 दिन मनाए जाने पर भी मुहर लग सकती है।