{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा खोलने वाली याचिका खारिज, जानें HC में क्या कहा

 
Haryana CET 2025: हरियाणा CET 2025 आवेदन दोबारा से चालू करने वाली याचिका को पंजाब-हरियाणा हाईकार्ट ने ख़ारिज कर दिया है। 6 अभ्यर्थियों द्वारा दायर इस याचिका में CET आवेदन के लिए पोर्टल फिर से खोलने और रजिस्ट्रेशन में कमियों को सुधारने के लिए समय देने की मांग की थी। है। इसके साथ ही परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराने की मांग भी की थी।

इन युवाओं ने दायर की थी याचिका

आपको बता दें कि HC में याचिका शीतल, निशा, राखी, नैसी, सुषमा और तन्नु ने दायर की थी। युवाओं ने दाखिल याचिका में मांग की गई थी कि जिन कैंडिडेट्स ने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें डाटा करेक्शन का मौका दिया जाए। परीक्षा को सभी उम्मीदवारों के लिए एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए, जिससे स्कोरिंग में समानता बनी रहे।

रजिस्ट्रेशन पोर्टल को करेक्शन के लिए खोला जाएगा

HC में पेश हुए एडवोकेट जनरल प्रमेंद्र चौहान ने बताया कि जिन कैंडिडेट्स ने रिजर्वेशन सर्टिफिकेट आवेदन की अंतिम तिथि से पहले बनवाने के लिए आवेदन किया था, उन्हें परीक्षा में राहत दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को करेक्शन के लिए खोला जाएगा, ताकि वे सही दस्तावेज अपलोड कर सकें। हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि पोर्टल दोबारा खोलने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे प्रक्रिया में देरी होगी। पहले से दी गई सुविधाओं के तहत ही योग्य उम्मीदवारों को राहत दी जा सकती है।