Officers Transfer : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS और 4 PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर; देखें लिस्ट
5 IAS और 4 PCS अफसरों का ट्रांसफर
आपको बता दें कि इस लिस्ट में IAS अधिकारी प्रेरणा शर्मा का नाम सबसे पहले है। प्रेरणा शर्मा को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से हटाकर अब विशेष सचिव उद्योग और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी बनाया गया है। वहीं, राजेश कुमार का चित्रकूट के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है।
देवी प्रसाद पाल को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में उप सचिव के पद से हटाकर चित्रकूट का नया मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। टी.के. शिबु को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव पद के साथ-साथ उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव रेशम के साथ निदेशक रेशम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं पीसीएस अधिकारियों में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। अजय कुमार त्रिपाठी को शाहजहांपुर का अपर नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। सौरभ कुमार पांडेय को संभल का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है। पूनम निगम को लोक सेवा आयोग प्रयागराज में उप सचिव बनाया गया है, जबकि सुशीला को अपर आयुक्त कानपुर मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।