{"vars":{"id": "128336:4984"}}

हरियाणा में अब दो पहिया वाहन वालों के कट रहे BPL Card, बड़ी वजह आई सामने

 
Haryana BPL Card: हरियाणा में सरकार ने BPL कार्डों पर कैंची चलना शुरू कर दिया है। परिवार पहचान पत्र में गलतियों के कारण आमजन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। PPP में पहले चौपहिया वाहन चढ़ने के कारण लोगों के BPL राशन कार्ड कट रहे थे, लेकिन अब दो पहिया वाहन के कारण भी लोगों के BPL कार्ड कटने शुरू हो गए हैं।

बुढा़पा पेंशन भी नहीं लग रही

इसके अलावा PPP में बढ़ी आय के कारण बुढा़पा पेंशन भी नहीं लग रही है, जिसके चलते लोग कभी आरटीओ कार्यालय तो कभी नगर परिषद अंबाला सदर में परिवार पहचान पत्र केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। फिलहाल लोगों को बीपीएल राशन कार्ड कटने के मामले में किसी तरह ही कोई राहत नहीं मिल रही है। गुरु नानक नगर निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि उनके पास एक एक्टिवा है। इसके अलावा उनके परिवार पहचान पत्र में एक अन्य एक्टिवा चढ़ा दी गई है। यह एक्टिवा महिला आशा देवी के नाम से है। इस कारण से उनका बीपीएल राशन कार्ड कट गया है। बाद वह नगर परिषद अंबाला सदर में परिवार पहचान पत्र केंद्र पहुंचे और राशन कार्ड कटने के बारे में जानकारी दी। यहां से उन्हें आरटीओ कार्यालय भेज दिया गया और बताया गया कि आरटीओ कार्यालय से एक्टिवा की एनओसी लेनी है और उसे सीएससी के माध्यम से रिक्वेस्ट डलवानी पड़ेगी।