{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी एग्जाम में लागू होगा ये फार्मूला, आयोग ने जारी किया नोटिस

 
 Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) इस एग्जाम में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू करेगा। इसकी वजह यह है कि इस बार 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने एग्जाम में रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है।

दरअसल, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से सीईटी एग्जाम की डेट घोषित की जा चुकी है। जिसके हिसाब से यह एग्जाम 2 दिन में 4 शिफ्टों में कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि 2 से ज्यादा शिफ्टों में एग्जाम होने के कारण आयोग ने ये फॉर्मूला लागू किया है। इसके तहत सभी कैंडिडेट्स के नंबर पेपर की कठिनाई के हिसाब से नंबरों को बराबर करने के लिए आयोग इस फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

क्या होता है नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला

बता दें कि, नॉर्मलाइजेशन एक ऐसा फॉर्मूला है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न शिफ्टों में होने वाले एग्जाम के लिए किया जाता है। इस फॉर्मूले को एग्जाम के अंकों को समान लेवर पर लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे एजेंसी सुनिश्चित करती है कि सभी छात्रों को समान मौका, भले ही उनकी परीक्षा का स्तर अलग ही क्यों न हो।