Haryana News: हरियाणा से दिल्ली आना-जाना होगा महंगा, 1 सितंबर से लागू होंगी नई टोल दरें, फटाफट चेक करें रेट लिस्ट
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, नेशनल हाईवे पर बदलपुर फ्लाईओवर से दिल्ली आना और जाना 1 सितंबर 2025 से महंगा होने वाला है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि, सराय ख्वाजा में बने टोल प्लाजा पर सभी तरह के वाहनों का टोल बढ़ाया जाएगा। खबरों की मानें, तो कार और छोटे वाहनों के लिए सिंगल जर्नी के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं, लेकिन, अगर आना और जाना करें तो वाहन चालकों को दो रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं हल्के कमर्शल वाहनों और भारी वाहनों के लिए एक तरफ यात्रा और दोनों तरफ के सफर करने के वालों के भी रेट बढ़ाए गए है। यह नई टोल दरें 31 अगस्त की रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी।
दरअसल, फरीदाबाद में बदरपुर में बने फ्लाईओवर के लिए फरीदाबाद सराय ख्वाजा में एक टोल प्लाजा बना हुआ है। नेशनल हाइवे और बाईपास रोड से आने जाने वाले लोग इस फ्लाईओवर का ही इस्तेमाल करते हैं। वहीं टोल कंपनी हर साल सितंबर महीने के शुरुआत में टोल दरों को बदलती है। हालांकि, पिछले साल टोल दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन, इस बार रेट बढ़ाए जाएंगे। खबरों की मानें, तो NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज ने बताया कि बदरपुर फ्लाईओवर के टोल की दरें रिवाइज हो रही है। नई टोल दरें एक सिंतबर से लागू कर दी जाएंगी।
इतनी बढ़ेगी टोल टैक्स की दरें
-पहले मल्टीपल जर्नी पर वाहन चालकों को 52 रुपये देने होते थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 53 रुपये कर दिया जाएगा।
-इसके अलावा मंथली पास के लिए भी वाहन चालकों को 16 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
-लाइट कमर्शल व्हीकल के लिए सिंगल जर्नी एक रुपये, मल्टीपल जर्नी के दो रुपये और मंथली पास पर 23 रुपये बढ़ाए गए हैं।
-भारी वाहनों को सिंगल जर्नी पर दो रुपये और मंथली पास पर 48 रुपये अतिरिक्त टोल टैक्स देना होगा। ।