{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 New Highway: हरियाणा में बनेंगे ये 3 नए हाईवे, जानें कहां से होकर गुजरेंगे 

 
New Highway: हरियाणा में सड़क यातायात के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य को जल्द ही तीन नए राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) की सौगात मिलने जा रही है। इन राजमार्गों का निर्माण भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत किया जाएगा। इन हाईवे में पानीपत से डबवाली, हिसार से रेवाड़ी और अंबाला से दिल्ली तक की सड़कें शामिल होंगी।

केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने इन तीनों प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अब इनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा। रिपोर्ट स्वीकृत होने के बाद ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

अंबाला-Delhi हाईवे से कम होगा सफर का समय

सबसे अहम परियोजनाओं में शामिल अंबाला से दिल्ली हाईवे बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच का सफर बेहद आसान हो जाएगा। इस नए मार्ग के तैयार होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय दो से ढाई घंटे तक घट जाएगा।

यह राजमार्ग यमुना नदी के किनारे बनाया जाएगा, जिससे जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा। नया हाईवे दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बीच कनेक्टिविटी को भी और मजबूत करेगा।

पानीपत से डबवाली तक बनेगा नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

इसके अलावा पानीपत से चौटाला गांव (Panipat to Chautala Village) तक एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस हाईवे से बीकानेर से मेरठ तक की सीधी सड़क संपर्क सुविधा मिल जाएगी। यह न केवल हरियाणा बल्कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए भी राहत लेकर आएगा।

हिसार-रेवाड़ी हाईवे से औद्योगिक क्षेत्रों को मिलेगा बूस्ट

तीसरा महत्वपूर्ण हाईवे हिसार से रेवाड़ी (Hisar to Rewari Highway) के बीच बनाया जाएगा। इस हाईवे से हरियाणा के औद्योगिक शहरों—हिसार, भिवानी और रेवाड़ी की कनेक्टिविटी दिल्ली और एनसीआर से और बेहतर होगी। इससे राज्य के औद्योगिक विकास और लॉजिस्टिक सेक्टर को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

अब DPR तैयार करेगी NHAI

केंद्र की मंजूरी के बाद अब NHAI की टीमें इन तीनों हाईवे की DPR तैयार करने में जुटेंगी। रिपोर्ट के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और निर्माण कार्य अगले चरण में जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इन हाईवे परियोजनाओं से हरियाणा की सड़क परिवहन व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और प्रदेश उत्तर भारत का प्रमुख रोड हब बनकर उभरेगा।