Haryana BPL : हरियाणा में 6 लाख से अधिक परिवार BPL सूची से बाहर, बड़ी वजह आई सामने
Jul 2, 2025, 09:45 IST
Haryana BPL : हरियाणा सरकार का सख्त बर्ताव देखते हुए प्रदेश में BPL परिवारों का ग्राफ कम हुआ है। पिछले 4 महीने में करीब 6 लाख 36 हजार परिवार BPL श्रेणी से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार मार्च में BPL परिवारों की संख्या 52,50,740 थी जो कि 30 जून को घटकर 46,14,674 तक पहुंच गई है। अब इन परिवारों को BPL के तहत मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलेगी।