{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में नाबालिग बेटी ने कराया पिता का मर्डर, प्रेमी से कहा था- तुम मेरे पापा को मार दो, तुमसे शादी कर लूंगी

 

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में राई क्षेत्र के एक गांव के एक युवक की हत्या का पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या उसकी नाबालिग बेटी ने ही अपने प्रेमी से कराई थी। आरोप है कि पिता उनके प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा था। इसलिए चाकू से 12 से ज्यादा वार कर उसे मार डाला। फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग बेटी, उसके प्रेमी और अन्य एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को सुधार गृह भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कुंडली थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस के सामने हत्यारोपी सुमित ने बताया कि वह गांव की एक लड़की से प्यार करता है। दोनों के बीच बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के दौरान प्रेम-प्रसंग हुआ था। वह उससे शादी करना चाहता था। हालांकि, लड़की नाबालिग है। उसे डर था कि पिता उनकी शादी के खिलाफ हो जाएंगे। इसलिए उसने अपने दोस्त जसविंद्र के साथ मिलकर लड़की के पिता की चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।'

नाबालिग लड़की ने कहा था 'मेरे पिता को मार दो, फिर मैं शादी करूंगी'

खबरों की मानें, तो नाबालिग लड़की अपने प्रेमी सुमित के साथ शादी करना चाहती थी। उसने सुमित से कहा था कि तुम मेरे पिता को मार दो। उसके बाद हम शादी कर सकते हैं। प्रेमिका के कहने पर उसने हत्या की प्लानिंग की। वह लड़की के पिता को छतेहरा के पास ले गया। उसके साथ उसका दोस्त जसविंद्र भी था। दोनों ने लड़की के पिता की हत्या की थी।

क्या बोली पुलिस 

थाना कुंडली के एसएचओ सेठी मलिक ने कहा कि 30 जुलाई को लड़की के पिता का शव छतेहरा गांव के जंगल में मिला था। नाबालिग लड़की के प्रेमी और उसके साथी को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।'