Haryana News: हरियाणा में आसमान में बिजली कड़की, युवक की हार्टअटैक से हुई मौत
Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। यहां आसमानी बिजली कड़कने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक बिजली की आवाज सुनकर बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान गंगाधर (50) के रुप में हुई है। वह हांसी का रहने वाला था। गंगाधर के के 2 बच्चे हैं। खबरों की मानें, तो गंगाधर के भाई जयप्रकाश ने बताया कि यह सब अचानक से ही हुआ। ऐसा लग रहा है कि तेज आवाज की वजह से उनके भाई को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
हरियाणा में आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके चलते प्रदेश के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में गुरुग्राम, पलवल, नूंह, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर शामिल हैं। वहीं दोपहर में फतेहाबाद शहर में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई है।
इसी बीच हिसार के हांसी में आसमानी बिजली कड़कने से घबराकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बिजली की आवाज सुनकर वह बेहोश हो गए थे।