{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana News: हरियाणा में लेडी डॉक्टर को मिली धमकी, बदमाश बोला- 20 लाख रुपये दो नहीं तो गोली मार दूंगा'

 

Haryana News: हरियाणा के जींद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक प्राइवेट अस्पताल चलाने वाली महिला डॉक्टर से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाश ने फोन कर कहा कि 20 लाख रुपए दे दो.. वरना गोली मार दूंगा। फिलहाल, महिला डॉक्टर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, डॉ. मोनिका पूनिया जींद में मुस्कान नाम से एक निजी अस्पताल चलाती हैं। वह जींद के सिविल अस्पताल में भी बाल रोग विशेषज्ञ रही हैं। साल 2024 में रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने खुद का एक निजी अस्पताल खोल लिया था। मोनिका के पति रघुवीर पूनिया अभी भी सिविल अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर काम कर रहे हैं।

फोन उठाते ही दी धमकी

खबरों की मानें, तो मोनिका पूनिया ने बताया कि 7 अगस्त की सुबह 11 बजकर 28 मिनट से लेकर 11 बजकर 55 मिनट के बीच उनके पास किसी अज्ञात नंबर से कॉल आई। जैसे ही डॉक्टर ने फोन उठाया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी और कहा कि 20 लाख रुपए का इंतजाम कर लो... नहीं तो गोली मार दूंगा... इससे वह घबरा गईं और उन्होंने तुरंत अपने पति को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने SP कुलदीप सिंह से मुलाकात की और मामले की जानकारी दी। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी डिटेल निकलवाई जा रही है। मामले की जांच जारी है।