{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News:  हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में अब हफ्ते में 5 दिन होगी पढ़ाई, जारी हुआ नोटिफिकेशन

 
Haryana News: हरियाणा की हिसार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के संस्थानों और विभागों में अब हफ्ते में 6 की बजाय 5 दिन ही कक्षाएं लगेंगी। इसे लेकर केयू प्रशासन ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी है। 

दरअसल,  कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के शिक्षक पिछले लंबे समय से गैर शिक्षक कर्मचारियों की तर्ज पर 5 दिवसीय कार्य सप्ताह करने की मांग उठा रहे थे। यूनिवर्सिटी में अब तक शिक्षकों के लिए जहां 6 दिन का कार्य सप्ताह था। वहीं कर्मचारियों के लिए 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है। इसे लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी परिषद में प्रस्ताव पास हुआ था। 

वहीं, केयू में दाखिला प्रक्रिया 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक चलेगी। वहीं सम सेमेस्टर के लिए शिक्षण सत्र 1 जनवरी से 28 फरवरी और  9 मार्च से 5 मई 2026 तक होगा।