{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर सुरेंद्र बैनीवाल ने इस स्कूल का किया औचक निरीक्षण, जानें क्या मिला?

 

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर सुरेंद्र बैनीवाल औचक निरीक्षण करने के लिए फतेहाबाद पहुंचे। 

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र बेनीवाल ने शहर में चल रहे राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। 

स्कूलों में डिजिटल बोर्ड तकनीकी के प्रयोग की ज्वाइंट डायरेक्टर ने जानकारी ली। ज्वाइंट डायरेक्टर ने डिजिटल बोर्ड के माध्यम से बच्चों को करवाई जा रही पढ़ाई का निरीक्षण किया।

 

80 फीसदी डिजिटल बोर्ड से हो रही पढ़ाई

निरीक्षण के दौरान फतेहाबाद के इस स्कूल में 80 फीसदी डिजिटल बोर्ड से पढ़ाई हो रही थी। सुरेंद्र सिंह के पास हिसार, फतेहाबाद व सिरसा के स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी है। वह तीन जिलों में स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।

 

शिक्षा मंत्री तक पहुंचेगी रिपोर्ट

ज्वाइंट डायरेक्टर के निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।  निरीक्षण के बाद रिपोर्ट डायरेक्टर के माध्यम से शिक्षा मंत्री तक पहुंचेगी।