{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को मिली धमकी, जानें क्या कहा?

 

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को वॉयस नोट के जरिए धमकी मिली है। जिसके चलते चंडीगढ़ सैक्टर तीन थाने में शिकायत दी गई है। हालांकि, ये धमकी किसने दी है। अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,   INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को फोन पर बदमाशों ने वॉइस नोट के जरिए ये धमकी दी है। अभय के छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने में शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में लिखा कि रात 11 बजे के करीब उन्हें (9034474747) मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई, लेकिन बिना बात किए हुए ही वह कॉल काट दी गई थी।

इसके बाद (+447466061671) मोबाइल नंबर से उन्हें वॉइस मैसेज मिला है। जिसमें मुझे मेरे नाम से संबोधित करते हुए मेरे पिता (अभय सिंह चौटाला) का नाम लेते हुए गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसके  साथ ही धमकी दी कि अपने पिता को समझा ले, वो मेरे रास्ते में न आएं। वरना उनको भी प्रधान के पास भेज देंगे।