{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Hydrogen Train: हरियाणा में सितंबर से दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, स्पीड से लेकर रूट तक, यहां जानें पूरी डिटेल

 

Hydrogen Train: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, दरअसल, देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद और सोनीपत के बीच सितंबर में शुरू हो सकती है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक हिंदी अखबार ने अपनी खबर में दावा किया है।

हाइड्रोजन ट्रेन में होंगे आठ कोच

दरअसल, चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी में ट्रेन के आठ कोच बनकर तैयार हो गए हैं। इनका परीक्षण भी हो गया है और अब इनके रंग-रोगन का काम भी पूरा हो गया है। वहीं जींद में भी आधुनिक हाइड्रोजन प्लांट भी बनकर तैयार हो गया है। गेट और दीवार का काम फाइनल स्टेज पर है। 

जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन के बाद भारत में चलेगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाइड्रोजन ट्रेन में इंजन लगने के बाद चेन्नई से पूरी ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन के बाद अब भारत में हाइड्रोजन ट्रेन चलने के लिए तैयार है। सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआत हरियाणा से हो रही है। इस ट्रेन के लिए जींद में आधुनिक हाइड्रोजन प्लांट तैयार कर लिया है। 

कितनी होगी हाइड्रोजन ट्रेन की रफ्तार

हाइड्रोजन ट्रेन की रफ्तार की बात करें तो इसकी स्पीड 110 से 140 किमी प्रति घंटा होने वाली है। दावा किया जा रहा है कि यह ट्रेन सबसे लंबी और ताकतवर हाइड्रोजन ट्रेन होगी। इसमें एक बार में करीब 2500 यात्री सवार हो सकेंगे। इस ट्रेन पर करीब 82 करोड़ रुपये का खर्च आया है। हालांकि, इस ट्रेन का किराया कितना होगा। अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। 

हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत

-यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक पर आधारित है। 

इस ट्रेन के संचालन के दौरान केवल पानी और भाप उत्सर्जित करेगी।

-डीजल ट्रेनों की तुलना में इसमें कार्बन उत्सर्जन शून्य होगा।

5 लोको पायलट की पूरी हुई ट्रेनिंग

वहीं ट्रेन को चलाने के लिए जींद के 3  और दिल्ली के 2 लोको पायलट को ट्रेनिंग दी गई है।  पायलटों को चेन्नई में 3 से 10 अगस्त के बीच ट्रेनिंग दी गई है। इस दौरान लोको पायलटों को हाइड्रोजन ट्रेन की तकनीकी और संचालन से जुड़ी बारीकियों को समझाया गया।

क्या बोले अधिकारी

खबर की मानें, तो  डीआरएम नई दिल्ली के पीआरओ अजय माइकल ने बताया कि सितंबर में हाइड्रोजन ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी तारीख निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन प्लांट का काम भी लगभग पूरा हो गया है।