Indian Railways: त्योहारी सीजन में रेलवे की सौगात, हिसार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 04727 हिसार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को दोपहर 12:05 बजे हिसार से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे वलसाड पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 04728 वलसाड-हिसार स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक हर गुरुवार को दोपहर 2:50 बजे वलसाड से चलेगी और शुक्रवार दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी।
इस ट्रेन का मार्ग लंबा और व्यस्त स्टेशनों से होकर गुजरता है। यह ट्रेन हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं। इनमें एक फर्स्ट मय सेकंड एसी, एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, सात स्लीपर, चार सामान्य श्रेणी के कोच और दो गार्ड डिब्बे शामिल हैं।