{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में कल सुबह आठ बजे लेकर दोपहर 3 बजे तक कटी रहेगी बिजली, जानें वजह?

 
Haryana News: हरियाणा के हिसार के लोगों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। यहां 132 केवी आर्यनगर से 132 केवी भोजराज के बीच नए टावर लाइन कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 33 केवी चौधरीवास बिजलीघर से जुड़ी सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति कल यानी 05 जुलाई को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी गंगवा सब डिवीजन के एसडीओ ने दी है। उन्होंने बताया कि बिजली निगम के अनुसार यह कटौती आवश्यक तकनीकी कार्य के चलते की जा रही है, जिससे क्षेत्र में भविष्य में बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित अवधि में कोई आवश्यक कार्य बिजली पर निर्भर हो तो पहले से योजना बनाकर कर लें। सब डिवीजन एसडीओ ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उन फीडरों में आरडीएस 11 केवी पनिहार, मुकलान, बिमला इंडस्ट्रीज, चौधरीवास वाटर वर्क्स तथा चौधरीवास एपी शामिल है