Haryana: हरियाणा Family ID में गरीब के पास दिखाई इनोवा, कट गया BPL राशन
Jun 17, 2025, 17:44 IST
Haryana: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के सिसोठ गांव में एक गरीब परिवार की फैमिली आईडी में गड़बड़ी उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गई। एक गरीब परिवार के पास फॅमिली ID में गाड़ी दिखाई गई, जिसके कारण उसका BPL परिवार का राशन अचानक बंद कर दिया गया। सरकारी रिकॉर्ड में उनके परिवार के नाम एक इनोवा गाड़ी दर्ज थी और वो भी एचआर 34 ए-9092 नंबर वाली गाड़ी। जानकरी के अनुसार ये गाड़ी असल में JJP के जिला प्रधान राजकुमार खातोद की है। पीड़ित बिरेंद्र पुत्र धर्मबीर ने बताया कि उनके पास तो साइकिल तक नहीं है, और सरकारी कागजों में उन्हें इनोवा वाला बना दिया गया है। जब उन्होंने अपने फैमिली आईडी की जानकारी निकाली और गाड़ी के नंबर की पड़ताल की, तो पता चला कि वह गाड़ी तो किसी और की है।