{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana HTET Exam: हरियाणा में इस दिन होगी HTET की परीक्षा, बोर्ड ने किया तारीखों का ऐलान

 

Haryana HTET Exam: हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को HTET का एग्जाम होगा। इसके लिए बोर्ड ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि  राज्य सरकार ने विभिन्न स्तरों की एचटीईटी परीक्षा-2024 की तिथि को 26/27.07.2025 के स्थान पर 30.07.2025 (बुधवार) और 31.07.2025 (गुरुवार) करने के आपके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।