{"vars":{"id": "128336:4984"}}

HSSC Vacancy: हरियाणा में Forest Ranger और Deputy Forest Ranger के एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगा PMT और PST

 
Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विज्ञापन संख्या 09/2024 (ग्रुप 7 - Forest Ranger) और 11/2024 (ग्रुप 45 - Deputy Forest Ranger) के अंतर्गत शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) की तिथियां घोषित कर दी हैं। इसके साथ ही, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।

अभ्यर्थी हरियाणा कर्मचारी चनय आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड समय रहते डाउनलोड कर लें और निर्देशों को ध्यानपूर्वक को पढ़ें और अगर कोई गलती है तो समय से उसे ठीक कर लें।  

ये रहा पूरा शेड्यूल

अगर शेड्यूल के बारे में बात करें तो अभ्यर्थियों का PMT हॉकी ग्राउंड (ताऊ देवी लाल स्टेडियम- पंचकुला सेक्टर-3) में होगी और रिपोर्टिंग टाइम 11 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे का रहेगा।

जबकि, 11 अगस्त 2025 के PMT योग्य उम्मीदवारों का PST जल्ला पुलिस बैरियर/ नाका, बुर्ज कोटिया के पास, क्रैशर जोन, चंडी मंदिर से थापली रोड (जिला पंचकुला) 12 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे होगा। 

-11 अगस्त 2025 के अनुपस्थित अभ्यर्थियों का PMT हॉकी मैदान (ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकुला- सेक्टर- 3) में 12 अगस्त 2025 का सुबह 8 बजे का होगा। 

-12 अगस्त 2025 के अनुपस्थित अभ्यर्थियों की PST और उन योग्य अभ्यर्थियों की पीएमटी जिनकी PMT 12 अगस्त 2025 को जल्ला पुलिस बैरियर/ नाका, बुर्ज कोटिया के पास, क्रैशर जोन, चंडी मंदिर से थापली रोड (जिला पंचकुला) में 13 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे  होगा।