{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana CET परीक्षा के लिए HSSC तैयार, सिक्योरिटी के सख्त इंतजाम; जानें इस बार क्या होगा खास

 
Haryana CET: हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा का इंतजार लाखों युवा कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग द्वारा इस बार परीक्षा के दाैरान पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा के दाैरान होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए HSSC कड़ी सुरक्षा की तैयारियां कर रहा है। इस बार परीक्षार्थियों की हाजिरी के लिए बायोमीट्रिक्स और चेहरे को पहचानने के लिए स्कैनर लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि CET 2025 परीक्षा इसी महीने आयोजित होने की संभावना है।

जानें कब होगी परीक्षा

HSSC जुलाई में ही परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए आयोग द्वारा 10 जुलाई को यह टेंडर खोले जाएंगे। ऐसे में इसी माह सीईटी होने के आसार बढ़ गए हैं। आयोग की ओर से तलाशी से जुड़े उपकरणों, सीसीटीवी कैमरे, ऑनलाइन-ऑफलाइन बायोमीट्रिक्स और क्यूआर कोड स्कैनिंग, चेहरा पहचान से जुड़े उपकरणों को लेकर टेंडर खोले जाएंगे। साथ ही ओएमआर शीट और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा आदि बिंदुओं पर भी पहले से ही तैयारियां जारी हैं।

चार दिन पहले ग्रुप-D का रिजल्ट हुआ घोषित

आपको बता दें कि HSSC ने चार दिन पहले ग्रुप-D में 7596 पदों का रिजल्ट घोषित किया था। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह से कुछ आवेदकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतें की हैं कि कट ऑफ बराबर है, फिर भी जारी परिणाम में उनका नंबर नहीं आया है। ऐसे में आयोग के चेयरमैन ने सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायतों का संज्ञान लेते हुए ऐसे आवेदकों से ग्रीवेंस पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराने के लिए कहा है। आयोग के चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करके कहा कि ग्रीवेंश पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों का ही समाधान किया जाएगा। साथ ही आयोग के कार्यालय में भी शिकायतें दर्ज कराने के लिए कहा है।