HPSC ने फॉरेंसिक परीक्षाओं का टाइमटेबल किया जारी, देखें पूरा शेड्यूल
Oct 16, 2025, 13:37 IST
HPSC Exam: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा नवंबर के पहले सप्ताह में कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL), मधुबन, करनाल में असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए होंगी। आयोग ने स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीखें तय कर दी हैं, जिनके अनुसार परीक्षाएं 3 नवंबर से 8 नवंबर के बीच आयोजित की जाएंगी।
3 नवंबर को असिस्टेंट डायरेक्टर (DNA) और असिस्टेंट डायरेक्टर (लाई डिक्टेटर) की परीक्षा होगी। इसके बाद 6 नवंबर को असिस्टेंट डायरेक्टर/सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (साइबर फॉरेंसिक) और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (सीन ऑफ क्राइम) पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा।
7 नवंबर को सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (डॉक्यूमेंट) और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (फिजिक्स) पदों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 8 नवंबर को असिस्टेंट डायरेक्टर/सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (टॉक्सिकोलॉजी) और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (एनडीपीएस) पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट होगा।