{"vars":{"id": "128336:4984"}}

HPSC Recruitment 2025: हरियाणा में इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू; जल्दी करें

 

HPSC Recruitment 2025: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सहायक पर्यावरण अभियंता (AEE) ग्रुप-बी के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जानकर 10 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 29 खाली पदों को भरा जाएगा।

जरूरी तारीखें 

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 अगस्त 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10 सितम्बर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 सितम्बर 2025

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल, केमिकल या पर्यावरण इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी की नियमित स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार ने मैट्रिक या उससे ऊपर की कक्षा में हिंदी/संस्कृत पढ़ी हो।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष (1 अगस्त 2025 के आधार पर) तय की गई है। और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-9 पे स्केल के तहत ₹53,100 से ₹1,67,800 प्रति माह सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

  • स्क्रीनिंग टेस्ट
  • विषय ज्ञान परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • आवेदकों की संख्या ज्यादा होने पर शॉर्टलिस्टिंग मेरिट, अतिरिक्त योग्यता और अनुभव के आधार पर की जा सकती है।

जानें कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • अब "Advertisement" टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद AEE 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लें।