HPSC ने जारी किया पीजीटी इकोनॉमिक्स का फाइनल रिजल्ट, यहां देखें
Oct 23, 2025, 14:40 IST
HPSC Result: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पीजीटी इकोनॉमिक्स का फाइनल रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया है। इस अंतिम परिणाम में कुल 112 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। हालांकि, मेवात कैडर के लिए इस बार कोई भी अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाया है।
हरियाणा शिक्षा विभाग के लिए HPSC ने जुलाई 2024 में 132 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इस भर्ती के तहत रेस्ट ऑफ हरियाणा (मेवात के अलावा) के लिए 129 पद और मेवात कैडर के लिए 3 पद आरक्षित थे। पदों का वर्गीकरण इस प्रकार था: जनरल के लिए 71, एससी के लिए 29, बीसी ए के लिए 13, बीसी बी के लिए 6, और EWS कोटे में 13 पद। वहीं, मेवात कैडर में जनरल के लिए 2 और एससी के लिए 1 पद रखा गया था।
देखें रिजल्ट