Haryana: हरियाणा CET 2025 आवेदन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने न केवल नकली CET पंजीकरण की साइट बना दी बल्कि भारी संख्या में फेसबुक पेज तक बना दिए गए, जिससे प्रदेश के काफी युवा भ्रमित हुए। ऐसे में HSSC के अध्यक्ष हिम्मत सिंह द्वारा अपने निजी फेसबुक पेज के माध्यम से अभी तक अपडेट दिए जा रहे थे। अब रविवार से उन्होंने आयोग का यूटयूब चैनल शुरू कर दिया है।
HSSC ने शुरू किया यूट्यूब चैनल
HSSC के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि अभ्यर्थियों की मांग थी कि वे यूट्यूब या सोशल मीडिया के जरिए लगातार संपर्क में रहें। इस मांग को पूरा करते हुए उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया है और कहा कि समय मिलने पर वे वहां ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे।
यू-ट्यूब चैनल पर 9 हजार से अधिक सब्सक्राइब
चेयरमैन हिम्मत सिंह ने रविवार 22 जून को हिम्मत सिंह नाम से यू-ट्यूब चैनल बनाया है। कुछ ही घंटों में उनके यू-ट्यूब चैनल पर 9 हजार से अधिक सब्सक्राइब हो चुके हैं। इस चैनल पर उन्होंने करीब 10 बजे पहली वीडियो अपलोड की। यह वीडियो उनके शपथ ग्रहण समारोह की थी। इस चैनल के माध्यम से आयोग की तमाम गतिविधियां,रिक्त पदों के बारे में जानकारी, समय-समय पर होने वाली परीक्षाओं की जानकारी प्रदेश के युवाओं को मिल सकेगी। हिम्मत सिंह ने युवाओं को आगाह किया है HSSC के नाम से किसी तरह का कोई सोशल मीडिया अकांउट नहीं है। युवा सावधान रहें। अब वह स्वयं फेसबुक व यूटयूब के माध्यम से युवाओं को नौकरियों से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे।