Haryana News: हरियाणा का यह जिला पूरी तरह होगा जाम फ्री, सिरसा रोड पर बनेगा एंट्री गेट, ये मास्टर प्लान हुआ तैयार
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले (Hisar Will be Jaam Free) के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। खबरों की मानें, तो हिसार सेक्टर-33 का एंट्री गेट सिरसा रोड पर बनाया जाएगा। इससे सेक्टरवासियों की कनेक्टिविटी साउथ बाइपास तक बेहतर होगी। अभी सेक्टर का एक हिस्सा साउथ बाइपास तक लगता है। सेक्टर 14 और 33 के बीच फोर लेन डिवाइडिंग रोड बना है। यह सिरसा रोड से कनेक्ट होगा तो सिरसा, दिल्ली बाइपास आने वाले वाहन चालक आसानी से साउथ बाइपास जा सकेंगे।
बताया जा रहा है कि जीएलएफ और एचएसवीपी के बीच जमीन हस्तांतरण को लेकर पिछले नौ साल से मामला अटका हुआ है। अभी जीएलएफ को भेड बकरी और सुअर शैडों निर्माण अन्य कार्यों को लेकर 66 करोड़ रुपये का रिवाइज एस्टीमेट तैयार हो चुका है। इसके अलावा सेक्टर गेट के लिए बने रोड को सीधा निकालने के लिए जीएलएफ 12 कनाल जमीन भी HSVP के साथ बदलने को तैयार है।
सिरसा चुंगी के पास होगा तीसरा गेट
इस जमीन के तबादले को भी जीएलएफ की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। सिरसा रोड और सेक्टर 33 के बीच राजकीय पशुधन फार्म की जमीन के करीब 100 मीटर एरिया पर रोड बनाए जाने की जरूरत है, इसके बाद सेक्टर 33 और सेक्टर 14 पार्ट टू की सीधी कनेक्टिविटी सिरसा रोड से होगी। सेक्टर 14 के दो गेट पहले ही सिरसा रोड पर बने हैं। सिरसा चुंगी के आसपास यह तीसरा गेट निकलेगा।
एचएसवीपी ने जमीन के तबादले का दिया प्रपोजल
एचएसवीपी द्वारा सेक्टर 33 और सेक्टर 14 के बीच डिवाइडिंग रोड बनाते हुए राजकीय पशुधन फार्म की दीवार तक सड़क का निर्माण किया हुआ है। यहां से करीब 100 मीटर रोड बनाते ही सिरसा रोड पर कनेक्टिविटी बन जाएगी। जिस जगह से गेट बनना है, उस जगह रोड सीधा करने को लेकर HSVP की ओर से जीएलएफ से साथ लगती 12 कनाल जमीन HSVP से बदलने का प्रपोजल दिया है। इसके साथ लगती HSVP अपनी 12 कनाल जमीन जीएलएफ को देगा। जीएलएफ प्रशासन ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
जाम से राहत दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार
खबरों की माने, तो PWD बी एंड आर विभाग की ओर से शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें एक साल में शहर को जाम से निजात दिलाने पर चर्चा की गई है। इस बैठक में तय किया गया है कि लक्ष्मीबाई चौक से डाबड़ा चौक तक सिक्स लेन रोड बनाए जाने को लेकर एक साल के अंदर दूसरे विभागों की जमीन ट्रांसफर होगी। इसके साथ ही रोड चौड़ा करवाया जाएगा। इसके अलावा बस स्टैंड के पिछले गेट से भी बसें चलाई जाएंगी। बस स्टैंड के निकट बने फुटओवरब्रिज को भी हटाया जाएगा। शहर में जिन जगहों पर ज्यादा ट्रेफिक रहता है, वहां स्लिप रोड भी एक साल की अवधि में बना दिए जाएंगे।
क्या बोले मंत्री
खबरों की मानें, तो हरियाणा के लोकनिर्माण मंत्री रणबीर गंगवा का कहना है कि शहर को जमा से मुक्ति दिलाने के लिए PWD बीएंडआर के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। लक्ष्मीबाई चौक से डाबड़ा ओवरब्रिज तक रोड को चौड़ा करने और स्लिप रोडों के निर्माण को एक साल की अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
जीएलएफ के ज्वाइंट डायरेक्टर
जीएलएफ के ज्वाइंट डायरेक्टर डा. धर्मेंद्र ने बताया कि सेक्टर 33 के सिरसा रोड पर बनने वाले गेट के लिए 66 करोड़ रुपये का रिवाइज एस्टीमेट बनाया गया है। एचएसवीपी ने 12 कनाल जमीन के तुबादले को लेकर भी प्रपोजल दिया था, जिसे मंजूर कर दिया गया है।