{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा के बेटे ने ऑस्ट्रेलिया में जीता गोल्ड, ओपन शूटिंग टूर्नामेंट में लिया था हिस्सा

 
Haryana: हरियाणा से दी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के बेटे आशीष चौधरी ने 15 जून को ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड मेडल जीता है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणवी निशानेबाज आशीष चौधरी ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित ISSF 10 मीटर एयर पिस्टल ओपन टूर्नामेंट में भाग लिया था। जिसका आयोजन राइन डोनौ पिस्टल क्लब ने किया था। मिली जानकारी के अनुसार, आशीष चौधरी मूल रूप से रोहतक के मैना गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल रोहतक सनसिटी में रहते हैं। Haryana News जानकारी के मुताबिक, उनके पिता राज नारायण पंघाल पेशे से एडवोकेट हैं। आशीष चौधरी MP में स्कूली खेलों में रैंक वन शूटर रहे हैं। लगातार दूसरे साल रैंक वन शूटर का खिताब उनके नाम है। Haryana News

ले रहे हैं कोचिंग

मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक के रहने वाले आशीष चौधरी ने भिवानी शहर की लक्ष्य स्पोर्टस शूटिंग एकेडमी से शूटिंग कोचिंग ली है। एकेडमी के ट्रेनर सूबेदार प्रदीप बैनीवाल ने बताया कि शूटिंग में हरियाणा का पहला परिवार है, जो एक साथ मुकाबले खेल रहा है। साल 2019 से दोनों भाई-बहनों व राजनारायण पंघाल ने शूटिंग ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। Haryana News

मनु भाकर से प्रेरणा

जानकारी के मुताबिक, भिवानी में शहर में शूटिंग एकेडमी खुलने का पंपलेट देखा तो उन्हें उसी साल कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने वाली मनु भाकर का चेहरा एकदम से सामने आ गया। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, क्योंकि आस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान जब मनु भाकर गोल्ड मेडल ले रही थी तो वे दर्शक दीर्घा में मौजूद थे।