Haryana: हरियाणा के बेटे ने ऑस्ट्रेलिया में जीता गोल्ड, ओपन शूटिंग टूर्नामेंट में लिया था हिस्सा
Jun 16, 2025, 11:50 IST
Haryana: हरियाणा से दी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के बेटे आशीष चौधरी ने 15 जून को ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड मेडल जीता है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणवी निशानेबाज आशीष चौधरी ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित ISSF 10 मीटर एयर पिस्टल ओपन टूर्नामेंट में भाग लिया था। जिसका आयोजन राइन डोनौ पिस्टल क्लब ने किया था। मिली जानकारी के अनुसार, आशीष चौधरी मूल रूप से रोहतक के मैना गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल रोहतक सनसिटी में रहते हैं। Haryana News जानकारी के मुताबिक, उनके पिता राज नारायण पंघाल पेशे से एडवोकेट हैं। आशीष चौधरी MP में स्कूली खेलों में रैंक वन शूटर रहे हैं। लगातार दूसरे साल रैंक वन शूटर का खिताब उनके नाम है। Haryana News