Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब 2 बार होगी चौथी से आठवीं तक की परीक्षाएं
Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में चौथी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अब छात्रों को केवल 2 बार ही परीक्षाएं देनी होंगी। हालांकि, पहले छात्रों को शैक्षणिक सत्र के दौरान सेट परीक्षा देनी होती थी, जो अब नहीं देनी पड़ेगी। छात्रों को साल में 3 बाद सेट देना होता था। लेकिन, अब पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान अर्धवार्षिक और वार्षिक एग्जाम ही देने पड़ेंगे।
दरअसल, हरियाणा सरकार की ओर से छात्रों की सेट परीक्षा ली जाती है, जो 20 नंबर की होती है। इसके लिए हर विषय की अलग-अलग 20-20 नंबर के पेपर होते हैं। अबकी बार 28 जुलाई से सेट परीक्षा शुरू होनी थी। इसी बीच सरकार ने आदेश जारी कर दिया है कि अब साल में दो बार ही एग्जाम होंगे।
वहीं, हरियाणा में सेट की परीक्षा विद्यार्थियों के पढ़ाई के मूल्यांकन के लिए आयोजित की जाती है। लेकिन, इस परीक्षा में समय भी काफी लगता है और विद्यार्थियों और अध्यापकों पर बोझ भी बढ़ जाता है। इसलिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा चौथी से आठवीं तक के छात्रों की सेट परीक्षा नहीं करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं।