Haryana Weather: हरियाणा में बदला मौसम, बारिश का अलर्ट हुआ जारी
मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने पहले ही राज्य में मौसम बदलने की संभावना जताई थी। IMD के बयान के अनुसार, अगले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसके चलते तेज हवाएं चलेंगी और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।
तेज हवाओं के चलने से प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है।
उधर, सोमवार सुबह बहादुरगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 381 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। पिछले दिनों यह स्तर 400 तक भी पहुंच चुका था। ऐसे में कभी भी ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू हो सकती हैं। प्रदूषण के मद्देनजर 80 फैक्ट्रियां सील कर दी गई हैं।
रविवार को भी औसतन AQI 381 ही दर्ज किया गया था। लगातार दो दिनों से शहर की हवा बेहद प्रदूषित बनी हुई है, जिससे लोगों को सांस और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।