{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana Weather: हरियाणा में बदला मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों में बरसे बादल

 
Haryana Weather: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। मंगलवार को राज्य के दक्षिणी और मध्यवर्ती हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दिन का तापमान करीब 3.5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया।

बुधवार को भी असर जारी रहने की संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि बुधवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य में बना रहेगा। हालांकि बारिश की तीव्रता कम रहेगी, लेकिन आसमान में बादल और हवाओं की दिशा में बदलाव जारी रहेगा।

विशेषज्ञों ने बताया वजह

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी और मध्य राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा, अरब सागर पर एक अत्यधिक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है और बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान प्रभावी हो रहा है। हालांकि विक्षोभ कमजोर पड़ने के कारण हरियाणा में इसका प्रभाव सीमित रहा।

विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग हालात

मंगलवार को राज्य के दक्षिणी और मध्य जिलों में हल्की बरसात दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी इलाकों में सिर्फ बादल छाए रहे। वहीं, उत्तरी हरियाणा में मौसम लगभग स्थिर बना रहा। दिनभर हवाओं की दिशा में परिवर्तन देखा गया — कभी उत्तरी, कभी उत्तर-पश्चिमी तो कभी दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं।

तापमान में लगातार गिरावट की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों तक पहुंचेगा। इसके चलते हरियाणा में दिन और रात दोनों के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। आने वाले दिनों में सुबह और शाम की ठंड और अधिक महसूस की जाएगी।