Haryana Weather Update: हरियाणा के कैथल, करनाल और कुरुक्षेत्र समेत इन जिलों में बदलने वाला है मौसम, अगले तीन घंटों में होगी झमाझम बारिश
Updated: Aug 17, 2025, 10:35 IST
Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी बीच चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। यह अलर्ट सुबह 8.00 बजे जारी किया गया है।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले तीन घंटों में करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला और राजधानी चंडीगढ़ में कहीं कहीं हवाओं और गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है।