Haryana Weather : हरियाणा में 12 सितंबर तक होगी भारी बारिश, जानें कब वापस लौटना शुरू होगा मानसून
Sep 2, 2025, 08:21 IST
Haryana Weather : हरियाणा में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है और स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। इसी बीच मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।
दरअसल, इस बार सितंबर महीने का मौसम कुछ अलग सा रहने वाला है। अगले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा। फिर महीने के आखिरी में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। मानसून की वापसी के दौरान बारिश और हल्की ठंड का अहसास होगा। इस महीने में औसत कोटे से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विभाग की मानें, तो 12 सितंबर तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद मानसून कमजोर पड़ने के साथ ही ठहर जाएगा। वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में बूंदाबांदी की संभावना लगभग खत्म रहेगी। जबकि, 24 सितंबर से मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी । पिछले साल की अपेक्षा करीब 10 दिन पहले ही मानसून की विदाई होने वाली है।