Haryana : हरियाणा में विजिलेंस और ACB की बड़ी कार्रवाई, एक लाख रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार
Haryana : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला द्वारा कल दिनांक 30.7.2025 को आरोपी हिमांशु शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी शिव कालोनी, नारनौल (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से 1,00,000/-रू. नकद (एक लाख रूपये) तफतीशी अधिकारी ए.एस.आई. संदीप थाना साईबर साउथ, गुरूग्राम के नाम से मांगी गई रिश्वत सहित रंगे हाथो नारनौल रेवाडी बाईपास से गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 28 दिनांक 30.7.2025 धारा 7, व 7ए पीसी एक्ट थाना, राज्य सर्तकता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय, नारनौल में पेश किया जाएगा।
मामला यह था कि शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मुकदमा नम्बर 156 दिनंाक 9.6.2025 धारा 318 (4), 319 बी.एन.एस. थाना साईबर क्राईम, गुरूग्राम में सुमीत व मोहित नाम के व्यक्तियों के विरूद्व दर्ज है। इस मुकदमा के तफतीश अधिकारी ए.एस.आई. संदीप का उसके पास फोन आया जिसने उसे बताया कि उसका उपरोक्त मुकदमा में नाम सामने आया है।
उसके द्वारा इस बारेे अपने दोस्त हिमांशु को बताया गया। इस पर हिमांशु शर्मा द्वारा उससे कहा गया कि उसका विनोद नाम का एक पुलिस कर्मचारी जानकार है। वह इस बारे उससे बात करके उसे बताएगा। अब हिमांशु शर्मा व विनोद द्वारा उसका नाम उपरोक्त केस से हटाने के लिये मुकदमा के तफतीशी अधिकारी ए.एस.आई संदीप थाना साईबर क्राईम, गुरूग्राम से मध्यस्थता करके उससे 1,00,000/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम द्वारा शिकायतकर्ता से 1,00,000/-रू. नकद तफतीशी अधिकारी ए.एस.आई. संदीप उपरोक्त के नाम रिश्वत राशी लेते हिमांशु शर्मा (प्राईवेट व्यकित) को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।