Haryana : हरियाणा विजिलेंस और ACB का बड़ा एक्शन, 50 करोड से अधिक गबन मामले में कई आरोपी गिरफ्तार
अभियोग में तफतीश के दौरान आरोपी राकेश क्लर्क की फर्जी फर्म दीपक मैन पावर को अदा की गई सरकारी गबन राशी में से आरोपी राकेश के परिचित आरोपी सुनील उर्फ सोनू के बैंक खाता में 33,19,500/-रूपये, चतर सिंह के बैंक खाता में 10,42,50,000/-रूपये, श्याम सिंह के बैंक खाता में 48,06,200/-रूपये व गोल्डी के बैंक खाता में 15,00,000/-रूपये ट्रांसफर किये जाने पाये गये है। आरोपीयान द्वारा अपने-2 बैक खाता में आई राशी को नकद निकालकर गबन किया जाना पाया गया है। राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा गिरफतार आरोपीयान से गबन की गई राशी के लेन-देन के सम्बन्ध में बैंक खातों से प्राप्त रिकार्ड के आधार पर पूछताछ की जा रही है।
राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की फरीदाबाद द्वारा उपरोक्त अभियोग में 9 मुख्य आरोपियों (राकेश क्लर्क, शमशेर एस.ओ., गौतम कम्पयूटर ऑपरेटर, अनूप क्लर्क, विवेक स्टैनो, तेजेन्द्र कम्पयूटर ऑपरेटर, दीपक प्रो. फर्म दीपक मैन पावर, सतपाल सेवादार व विजेन्द्र टैªजरी अधिकारी) को पहले ही गिरफतार करके जेल भेजा जा चुका है तथा इन सभी आरोपियो के विरूद्व चालान दिनंाक 23.4.2025 को माननीय न्यायालय, पलवल में दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त आरोपीयान की सम्पŸिायों की कुर्की के सम्बन्ध में माननीय अदालत द्वारा अलग से कार्यवाही की जा रही है।