Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, ससुरालियों से तंग आकर रेडियोथेरेपिस्ट ने की आत्महत्या
पत्नी से बढ़ते विवाद के कारण टूटा पारिवारिक संतुलन
ग्वालियर के विवेकानंद कॉलोनी निवासी योगेश सिंह गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में रेडियोथेरेपिस्ट के पद पर कार्यरत थे। करीब नौ साल पहले उनकी शादी नोएडा निवासी नेहा रावत से हुई थी, जो एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। दोनों का छह साल का बेटा है। कुछ समय से पति-पत्नी के बीच मतभेद गहराते जा रहे थे।
योगेश चाहता था कि उसकी मां उनके साथ रहे ताकि काम के दौरान बेटा मां की देखरेख में रह सके, लेकिन नेहा इसके लिए तैयार नहीं थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। करीब छह महीने पहले योगेश बेटे को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद की पर्ल सोसाइटी में शिफ्ट हो गया, जबकि नेहा नोएडा में ही रहने लगी।
ससुराल पक्ष के हस्तक्षेप से और बिगड़े हालात
करीब एक माह पहले नेहा अचानक फरीदाबाद आकर योगेश के साथ रहने लगी, लेकिन मां के साथ रहने को लेकर विवाद फिर बढ़ गया। नेहा ने यह बात अपने मायकेवालों को बताई, जिसके बाद उसके भाई आशीष और अमित रावत ग्रेटर फरीदाबाद आए और योगेश से झगड़ा किया। इससे योगेश मानसिक रूप से और अधिक तनाव में आ गया।
भैया दूज के बाद लिया खौफनाक फैसला
परिवार के लोगों के अनुसार, योगेश पत्नी को लेकर भैया दूज पर ग्वालियर गया था। वहां रिश्तेदारों ने दोनों को समझाने की कोशिश की। लौटते वक्त योगेश ने पत्नी को नोएडा छोड़ दिया और खुद फरीदाबाद लौट आया। शुक्रवार रात दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से और मानसिक दबाव में आकर योगेश ने देर रात सोसाइटी की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई।