Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, 7वीं मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत
7वीं मंजिल से गिरा मजदूर, मौके पर ही मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक मजदूर जहांगीर अली सातवीं मंजिल पर काम कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर साथी मजदूर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर चोट लगने के कारण जहांगीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान जहांगीर अली, निवासी गांव पाना गुरी, जिला कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। वह कुछ समय पहले ही काम के सिलसिले में गुरुग्राम आया था और कंस्ट्रक्शन साइट के पास ही रहता था। जहांगीर विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।
सहकर्मी मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार की ओर से हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट और नेट जैसी बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं। मजदूरों ने आरोप लगाया कि अगर सुरक्षा इंतजाम होते, तो जहांगीर की जान बच सकती थी। हालांकि, परीना कंपनी या ठेकेदार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पुलिस टीम मौके पर
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव को गुरुग्राम जिला सिविल अस्पताल भिजवाया गया। सेक्टर-10 थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया दुर्घटना लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
सेक्टर-93 चौकी प्रभारी प्रदीप ने कहा कि कंट्रोल रूम से कॉल आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को सूचना दे दी गई है, वे सोमवार को पहुंचेंगे। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।