Haryana: हरियाणा में ट्रैफिक ACP का चार्ज वापस, जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, दिनेश कुमार ने हाल ही में बहादुरगढ़ में सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को JCB मशीन की मदद से हटाने की कार्रवाई का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। यह उनकी 100वीं रील बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस, ने इस पर कड़ा विरोध जताया और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे साझा कर सरकार से जवाब मांगा।
मामला बढ़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों DCP मयंक मिश्रा और DGP ओपी सिंह को पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण देना पड़ा। पुलिस विभाग ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तुरंत कार्रवाई की और ACP दिनेश से ट्रैफिक का चार्ज वापस ले लिया।
गौरतलब है कि दिनेश कुमार फरवरी 2025 में बहादुरगढ़ में ACP का पदभार संभाल चुके हैं। इससे पहले वे ट्रैफिक SHO के रूप में कार्यरत थे और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सुर्खियों में रहे। हालांकि, वार्ड-27 के पार्षद के बेटे से विवाद के बाद उनका तबादला किया गया था।