Haryana To Bihar AC Bus: हरियाणा से बिहार के लिए शुरू हुई AC बस सेवा, तुरंत कराएं बुकिंग, बिहार सरकार देगी सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार PPP (पब्लिक और प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में इंटर-स्टेट बस परिवहन सेवा चला रही है। ताकि, त्योहारों के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके और उन्हें बिहार जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। खबरों की मानें, तो हरियाणा के गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, और चंडीगढ़ से चलाई जाएगी।इसके लिए एक सितंबर से इन बसों के लिए बुकिंग शुरू होगी। इन बसों का संचालन 20 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। यह योजना हर साल लागू होगी।
बिहार सरकार देगी 300 रुपए तक की सब्सिडी
खबरों की मानें, तो बिहार सरकार ने इंटर-स्टेट बस सेवा देने वाले प्राइवेट ऑपरेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनाई है। पीक सीजन में हर सीट पर 150 रुपए और ऑफ सीजन में 300 रुपए की सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और निजी बस ऑपरेटरों के बीच पांच साल का कॉन्ट्रेक्ट किया गया है। इससे दूसरे राज्यों से बिहार आने वाली बसों की संख्या और कनेक्टिविटी बढ़ेगी।