{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा के इस गांव को बनाया जाएगा नगरपालिका, CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान  

 
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के CM सैनी ने पानीपत जिले के मतलौडा गांव को नगरपालिका बनाने की घोषणा की है। इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, मतलौडा प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का पैतृक गांव भी है। मतलौडा ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों तथा विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने CM नायब सैनी का आभार जताया है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इस घोषणा पर कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि नववर्ष पर CM द्वारा यह मेरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक घोषणा है। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मतलौडा को नगरपालिका का दर्जा मिलने से क्षेत्र में सुनियोजित शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मतलौडा नगरपालिका बनने पर क्षेत्र में सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, स्ट्रीट लाइट, पाकों का विकास, बाजारों का सौंदर्याकरण होगा तथा अन्य नागरिक सुविधाओं के विस्तार में तेजी आएगी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है और CM नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।