{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा रोडवेज की बसों में लगेगी ये खास चीज, विभाग ने जारी किए ये आदेश

 
Haryana: हरियाणा रोडवेज से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हरियाणा में भी अब धुंध पड़नी शुरू हो गई है, इसको लेकर रोडवेज ने सुरक्षा तैयारी तेज कर दी है। बसों पर आइकेट व तीन रंगों वाली Tap लगाई जा रही है, ताकि धुंध में वाहनों को आसानी से दिख सकें। 

जानकारी के मुताबिक, विभाग ने ड्राइवरों को सतर्क रहने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने के निर्देश दिए हैं। जिले में 148 के करीब सरकारी बसें हैं, जिनमें से 60 बसों को लाल Tap लगाई गई है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, वहीं, 22 ऐसी बसें थी, जिनकी सफेद Tap खराब हो गई थी या किन्हीं कारणों से उतर गई थी। इसके साथ ही 11 बसें ऐसी रही, जिनमें सफेद Tap पहले से ही लगी हुई है। इसके अलावा कुछ बसें ऐसी रह गई हैं जिनको चार-चाट फुट की सफेद Tap लगानी है, लेकिन वर्कशाप की ओर से 26 मीटर सफेद Tap का ऑर्डर किया हआ है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, अगर आकटेक की बात करें तो सभी बसों में पीछे की ओर सिस्टम लगाया जाता है। जो चमकदार होता है। जिसके कारण दूसरी गाड़ी वालों को पीछे से सरकारी बसें दिखाई दे जाती है। 40 बसों पर आइटेक लग गए हैं। इसके अलावा धुंध को लेकर 70 बसों के पीले बल्ब बदले गए हैं।85 बसों की अभी डिपो की ओर से जांच चल ही है। जिनमें जरूरत होगी उनमें भी पीले बल्ब लगा दिए जाएंगे। Haryana News

Tap लगाने का तरीका

मिली जानकारी के अनुसार, धुंध को देखते हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए Roadways डिपो की ओर से लाल, पीली व सफेद रंग की Tap लगाई जाती है। इनमें सफेद Tap को बस के आगे बोनट पर लगाई जाती है, इसके अलावा चार फुट का टुकड़ा अतिरिक्त भी लगाया जा रहा है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, पीले रंग की Tap बसों की दोनों साइडों में लगाई जाती है, जबकि लाल रंग की Tap पीछे की ओर लगाई जाती है। ताकि पीछे से आने वाली गाड़ियों को बसें दिखाई दे।

लाल Tap Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, महाप्रबंध करनाल Roadways की ओर से 1484, 3730, 7006, 1108, 9460, 1042, 3349, 9902, 8392,6295,8496, 2789, 5108, 6066, 3912, 2890, 5157, 2682, 4240, 6276, 8636, 9720,7720, 5295, 9772, 9558,1195, 4277, 9720, 6436, 4128, 1167,9964, 6378, 6261, 8732,4646, 4368 सहित 60 बसों में लाल Tap लगाने का काम किया जा चुका है।

सफेद पट्टी Haryana News

जानकारी के मुताबिक, Roadways करनाल डिपो के महाप्रबंध के निर्देशानुसार 2954, 3916, 2890, 3730, 7608, 8398, 6168, 6922, 9720, 6245, 8631 नंबर बसों में पहले ही सफेद रंग की पट्टी लगी हुई है। वहीं, अगर इनमें से किसी की खराब हो गई हैं उनको रिपेयर करवाई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा 3349, 8808, 1108, 3108, 2789, 4368, 3979, 4959, 9153,5980, 8689, 7006, 9964, 1515, 5108, 2737, 9003, 4128,5238, 1530, 8496 में Roadways डिपो ने सफेद रंग की Tap लगा दी है।

सभी तैयारियां पूरी: GM

जानकारी के मुताबिक, करनाल Roadways डिपो के GM कुलदीप सिंह ने बताया कि धुुंध पड़नी शुरू हो गई है। इसको लेकर सभी ड्राइवरों व कंडक्टरों को बस सावधानीपूर्वक चलाने के आदेश दे दिए हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, सवारियों व बसों को नुकसान नहीं होना चाहिए। बसों की रंगीन पट्टियां लगभग बदल दी गई है। वहीं, आइकन लगाएं जा रहे हैं। बसों में फाग लाइट जिनमें खराब हैं उनमें जरूरत अनुसार बदला जा रहा है। तैयारियां पूरी हैं।