{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा के इन आठ गांवों की हुई मौज, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला 

 
Haryana: केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, उपमंडल हांसी खंड प्रथम के आठ गांव में फिरनी के रास्तों का निर्माण किया जाएगा । इसके लिए पंचायती राज विभाग ने बजट जारी करके टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

2 करोड़ 44 लाख होंगे खर्च 

जानकारी के मुताबिक, इन आठ गांव में फिरनी के पक्के रास्तों के निर्माण पर विभाग की ओर से 2 करोड़ 44 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इनमें शेखपुरा, चानौत, महंदा, कुलाना, ढाणा कलां, रामायण, गढ़ी, जमावड़ी गांव शामिल हैं। इनके अलावा जिन और गांव में फिरनी के पक्के रास्तों का निर्माण होना है उनके टेंडर भी अगले चरण में लगाए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव में फिरनी का निर्माण होने पर आने-जाने में आसानी होगी। बारिश में होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेगी। वहीं फिरनी के रास्तों का निर्माण होने के बाद गांव के अंदर रास्ते से निकलने की परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा । ग्रामीण फिरनी के रास्ते से ही गांव के मेन रोड पर आ-जा सकेंगे।

फिरनी का निर्माण होने के बाद ये सभी रास्ते स्ट्रीट लाइटों से भी रोशन होंगे। जिससे रात के समय इन पर से गुजरना आसान होगा। 

जानें क्या होता है फिरनी 

आपको बता दें कि फिरनी किसी भी गांव का वह रास्ता होता है जो गांव के बाहर से होकर गुजरता है। गांव के अंदर प्रवेश किए बगैर गांव से बाहर से गुजरने के लिए फिरनी के रास्ते का प्रयोग किया जाता है।र