Haryana: हरियाणा के इस बस स्टैंड में होगा बड़ा बदलाव, यात्रियों की सुविधा के लिए खास कदम
मिली जानकारी के अनुसार, इन अत्याधुनिक कैमरों के लगने से परिसर में चोरी व छीना झपटी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, वहीं यात्री अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, अंबाला छावनी बस स्टैंड पर पहले दस के करीब CCTV कैमरे लगे हुए थे, लेकिन अब परिसर में करीब 30 CCTV कैमरे लगाए जाने हैं। अभी तक परिसर में 16 CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं जो बस स्टैंड के साथ-साथ यात्रियों की भी सुरक्षा कर रहे हैं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही संस्थान प्रबंधक के कार्यालय में इन कैमरों की निगरानी के लिए एक बड़ी LED स्क्रीन भी लगाई जाएगी ताकि अगर कोई घटना होती है तो आरोपी की जल्द पहचान की जा सके। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, अंबाला छावनी का बस स्टैंड पंजाब हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली व राजस्थान को आपस में जोड़ने वाला प्रमुख केंद्र हैं। यहां से रोजाना 12 से 15 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इस बस स्टैंड से रोजाना 1500 के करीब बसों का आवागमन होता है। जो नजदीक क्षेत्रों सहित दूर-दराज के क्षेत्रों तक जाती हैं।