{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा में छेड़छाड़ आरोपी किसान नेता के समर्थन में हुई पंचायत में बड़ा हंगामा, महिला ने जड़े थप्पड

 

Haryana: हरियाणा में छेड़छाड़ के आरोपी किसान नेता रवि आजाद के समर्थन में आज भिवानी जिले के गोकुलपूरा गांव में पंचायत बुलाई गई थी लेकिन इस पंचायत में हंगामा हो गया और एक महिला ने एक पंचायती आदमी के थप्पड़ जड़ दिए।

यह घटना उस समय घटी जब एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में रवि आजाद के पक्ष में यह पंचायत हो रही थी। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान मंच पर हुक्का रखा हुआ था। रवि आजाद और अन्य पंचायती लोग हुक्का भी साथ में पी रहे थे और वक्ता बोल रहे थे।

तभी अचानक एक व्यक्ति ने पीछे से आकर महिला के ऊपर से हाथ करके हुक्का पीने की कोशिश की जिसके विरोध में महिला ने उस शख्स को थप्पड़ जड़ दिया।

मामला यहीं नहीं रुका, उसके बाद महिला ने दोबारा से पीछे मुड़कर उस शख्स पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रवि आजाद भारतीय किसान यूनियन में युवा प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। हालांकि भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव निवासी लेडी टीचर मनीषा मौत मामले के बाद BKU ने रवि आजाद को संगठन से निकाल दिया था।

Big Breaking 

किसान नेता रवि आजाद पर गंभीर आरोपों में मामला दर्ज

नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, एससी एसटी एक्ट , पोस्को की धाराओं के तहत रवि आजाद पर  मामला दर्ज

भिवानी के बहल में रवि आजाद पर मामला हुआ दर्ज

दलित नाबालिग के पिता की शिकायत पर बहस पुलिस ने मामला दर्ज किया

SC/ST एक्ट की धारा  3(2)(va) , जुवेनाइल एक्ट 12, 8 

BNS की धारा 137, 140(3), 3(5), 351(2), 62,75(2), 96 के तहत मामला दर्ज

रवि आजाद एवं दो-तीन अन्य पर मामला दर्ज

भिवानी पुलिस मामले की जांच में जुटी