{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा में HPSC की इस भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, देखें पूरी लिस्ट 

 
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के फिजिकल एजूकेशन विषय का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आयोग ने 6 अक्टूबर तक फिजिकल एजूकेशन विषय अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए थे और उसके एक दिन बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, HPSC की फिजिकल एजूकेशन विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के 126 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। भर्ती परीक्षा के लिए 7 अगस्त 2024 से आवेदन शुरू हुए और 27 अगस्त 2024 आवेदन करने की अंतिम डेट थी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, कालेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर में आयोग ने 89 पदों का परीक्षा परिणाम जारी किया है। कोर्ट केस के चलते 4 पोस्ट को रिक्त रखा गया है। वहीं विभाग की ओर से तथ्य स्पष्ट नहीं किए जाने के कारण एक पद रिक्त है।

योग्यता Haryana News

जानकारी के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए HPSC की ओर से निर्धारित योग्यता अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय से 55% अंक के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री के साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड भी होना चाहिए। सभी उम्मीदवारों को मैट्रिक स्तर पर या उच्च शिक्षा में हिंदी और संस्कृत का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

सैलरी Haryana News

जानकारी के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए HPSC की ओर से आयु सीमा निर्धारित की गई थी। न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम 42 वर्ष होनी रही। आरक्षित वर्गों की एज लिमिट में छूट मिली है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इन पदों के लिए 57 हजार 700 रुपए से लेकर 1 लाख 82 हजार 400 तक सैलरी होगी। चयन प्रक्रिया के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू लिया गया था।