Haryana: CBSE नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की लड़कियो की टीम ने मारी बाजी
साथ ही दित्या ने वेस्ट बंगाल की अन्वीक्षा से कड़ी टक्कर में सिंगल इवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मैडल अपने नाम किया। मिक्स डबल इवेंट में अराध्य। ने गोल्ड मेडल जीतकर नर्सरी का नाम रोशन किया।
बैडमिंटन नर्सरी की गर्ल्स टीम ने ओमान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, आसाम, रियाद, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश व फाइनल में दुबई को हराकर लगातार सभी मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। इन मुकाबलों में 3 अंतरराष्ट्रीय टीमों को भी हराया व सिंगल व मिक्स डबल मे भी कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को हराया।
अंडर-19 बॉयज कटैगरी में भी बॉयज टीम ने अपनी लय को कायम रखा है और ओमान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार और असम की टीमों को पराजित कर अच्छा प्रदर्शन करते हुए कड़ी टक्कर के साथ मैच खेलते हुए कॉर्टर फाइनल मुकाबलों में 1 पॉइंट के अंतर से बाहर हो गए।
बैडमिंटन नर्सरी के कोच सुरेंद्र व वीरेंद्र ने बताया की अब तक डीएचबीवीएन बैडमिंटन नर्सरी की दोनों टीमें क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ विदेशी टीमें ने भी भाग लिया। इससे पहले भी नर्सरी के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
हाल ही में हरियाण पावर स्पोर्ट्स ग्रुप बैडमिंटन नर्सरी , दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार के खिलाड़ियों ने यूथ पैरा नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विभाग व हरियाणा का नाम रोशन किया था। विजेन्द्र (SL3) ने सिंगल में गोल्ड मेडल जीता व डबल मुकाबलों में सिल्वर मेडल जीता। इसी प्रतियोगिता में योगेश ने भी सिंगल (SL4) में सिल्वर मेडल व डबल में भी सिल्वर मेडल हासिल किया था व दोनों खिलाड़ियों का मैरिट के आधार पर दिसम्बर में होने वाली पैरा यूथ एशियन बैडमिंटन चैंपियशिप के लिए भी चयन हुआ।
इस मोके पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के डायरेक्टर फाइनेंस श्री रतन वर्मा ने आज विद्युत् नगर स्थित बैडमिंटन नर्सरी में आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया और भविष्य में होने वाले मुकाबलों के लिए प्रेरित किया और सभी जीते व हारे हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही डायरेक्टर फाइनेंस श्री रतन वर्मा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी तथा आशा व्यक्त कि की खिलाड़ी भविष्य में भी पदक जीत कर देश व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का नाम रोशन करते रहेंगे। नर्सरी के कई अन्य खिलाड़ी भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके हैं।
डायरेक्टर रतन वर्मा ने जीत का श्रेय कोच सुरेन्द्र और वीरेंद्र को देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सफलता में कोच सुरेन्द्र और वीरेंद्र (वरिष्ठ लेखा अधिकारी, DHBVN) के मार्गदर्शन व निरंतर परिश्रम का अहम योगदान रहा। दोनों कोच के पास 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है और उन्होंने कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए हैं।
खिलाड़ियों व कोच ने विभाग द्वारा दी गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि आगे भी इसी तरह राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए विभाग, राज्य व देश का नाम रौशन करते रहेंगे।