Haryana : हरियाणा में कई जिलों के 17 गांवों की बदली तहसील, यहां देखें लिस्ट
इन सेक्टरों की बदली तहसील
फरीदाबाद जिले में शहरी क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सेक्टरों की तहसील सीमा में बदलाव किया गया है. अब फरीदाबाद के सेक्टर 15, 15ए और 16ए की तहसील पहले की तरह बड़खल नहीं रहेगी, बल्कि इन्हें फरीदाबाद तहसील में शामिल किया गया है. वहीं सेक्टर 21ए और 21बी को फरीदाबाद तहसील से हटाकर बड़खल तहसील में शामिल किया गया है. प्रशासन का मानना है कि इससे नागरिकों को राजस्व और संपत्ति से जुड़े कार्यों में सुविधा मिलेगी.
इन गांव की भी बदली तहसील
ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं. महेंद्रगढ़ जिले के गांव मंदोला की तहसील पहले सतनाली थी, जिसे अब महेंद्रगढ़ तहसील में शामिल किया गया है. इसी तरह रेवाड़ी जिले के गांव बटेली कलां की तहसील पाल्हावास से बदलकर टेवाड़ी कर दी गई है.
सिरसा जिले में हुआ बदलाव
सिरसा जिले में सबसे अधिक बदलाव देखने को मिले हैं. जिले के नौ गांवों रंगा, लहंगेवाला, महाड़, अलीकान, मलिकपुरा, किंगरा, नौटंग, बनवाला और मिठ्ठी की तहसील को कालांवाली से बदलकर डबवाली कर दिया गया है. इनमें से कुछ गांवों को डबवाली/गौरीवाला उपतहसील के अंतर्गत भी रखा गया है.
झज्जर जिले के इन गावों की तहसील में बदलाव
इसके अलावा झज्जर जिले के तीन गांव विलोचपुरा, भिंडावास और शाहजहांपुर की तहसील मातनहेल से बदलकर झज्जर कर दी गई है. यमुनानगर जिले के भी तीन गांवों की तहसील और उपतहसील में संशोधन किया गया है, ताकि प्रशासनिक कार्यों में आसानी हो सके,
अधिकारियों ने दी जानकारी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त राजस्व डॉ. सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को तहसील और उपतहसील बदलने संबंधी अधिसूचना जारी की. इससे पहले आठ दिसंबर को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य स्तरीय पुनर्गठन समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी गई थी.
क्या होगा इस बदलाव से?
सरकार का कहना है कि इस फैसले का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाना और आम लोगों को राहत देना है. तहसील मुख्यालय नजदीक होने से अब लोगों को जमीन, रजिस्ट्री,विरासत और अन्य राजस्व मामलों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. सरकार के इस कदम को प्रशासनिक सुधार की दिशा में अहम माना जा रहा है.